नई दिल्ली, मई 13 -- कानपुर में मंगलवार को कलक्टरगंज गल्ला मंडी और बिरहना रोड पर दवा मंडी में भीषण आग लग गई। गल्ली मंडी में आग ने लगभग 50 दुकानों को अपनी चपेट में लिया है। दुकानदारों के अनुसार ई रिक्शा चार्जिंग के वक्त शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी है। फ़िलहाल दमकलकर्मी आग बुझाने का कार्य कर रहे है। पांच-छह लोग झुलसे हैं। उन्हें उर्सला अस्पताल भेजा गया है। दवा मंडी की आग पर तो काबू पा लिया गया लेकिन गल्ला मंडी में दोपहर बाद तक आग धधकती रही। आग काफी भीषण है। अब तक डेढ़ सौ छोटी बड़ी दुकानें और गोदाम जल चुकी हैं। रुई गोदाम में लगी आग पर अभी तक काबू नहीं पाया जा सका है। सिलेंडर और तेल के ड्रम में विस्फोट की बात लोग बता रहे हैं। सभी फायर स्टेशन से अब तक गाड़ियां आ चुकी है। तीन तरफ से गाड़िया आग पर काबू पाने का प्रयास कर रही हैं। दवा मंडी में शॉ...