लखनऊ, सितम्बर 29 -- लखनऊ। उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल प्रशासन लखनऊ से कानपुर के बीच ट्रेनों की गति बढ़ाने के लिए गंगा पुल की डाउन लाइन की मरम्मत दिवाली बाद शुरू कराएगा। रेल ट्रैक के गर्डर बदलने तथा मरम्मत में करीब डेढ़ महीने का वक्त लगेगा। इस अवधि में 50 से अधिक ट्रेनों का संचालन बाधित रहेगा। लखनऊ-कानपुर रेलखंड पर ट्रेनों की स्पीड 70 से 80 किमी प्रति घंटे है। रेल प्रशासन ने इसे बढ़ाकर 130 किमी प्रति घंटे तक करने का लक्ष्य रखा है। स्पीड बढ़ाने की दिशा में कुछ महीने पहले गंगा पुल की अप लाइन की मरम्मत करवाई गई थी। तब इस रूट पर एक महीने से अधिक समय तक ट्रैफिक ब्लॉक लिया गया था। उस दौरान 55 से अधिक ट्रेनों का संचालन बाधित हुआ था। अब गंगा पुल की डाउन लाइन का मरम्मत कराने की तैयारियां की जा रही हैं। यह काम भी एक से डेढ़ महीने तक चलेगा। इस कार्य के शुर...