कानपुर, जुलाई 20 -- कानपुर, प्रमुख संवाददाता। शहर में गंगा किनारे से प्रदेश में 'प्लास्टिक फ्री सावन का संदेश दिया गया। सुबह-सवेरे ही नगर आयुक्त सुधीर कुमार संग युवाओं की टीम सिद्धनाथ घाट पर प्लास्टिक बटोरने दौड़ी। कचरा उठाने में न तो अफसर दिखावा करते नजर आए और न ही युवाओं ने ही नाक भौं सिकोड़ी। गंगा मैया का नारा लगाते हुए पूरी टीम तन्मयता से प्लास्टिक बिनने और उठाकर गाड़ियों तक पहुंचाने में जुटी रही। नगर आयुक्त की अगुवाई में रविवार को सिद्धनाथ घाट पर 'फ्लॉग ड्राइव चलाया गया। घाट पर महिलाओं की सुविधाओं के लिए चेंजिंग रूम बनवाया गए। जगह-जगह डस्टबिन रखवाए गए। समय-समय पर इसकी सफाई कराने के निर्देश दिए गए। नगर आयुक्त यहां से तिवारीपुर वार्ड-58 के तहत बीट में लगाए गए सफाई कर्मियों का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने निर्देश दिया कि सभी मास्टररोल बी...