कानपुर, अगस्त 15 -- चकेरी। कोयला नगर फ्लाई ओवर पर शुक्रवार सुबह एक कंटेनर खड़े ट्रक में पीछे से घुस गया। जिससे कंटेनर चालक समेत उसमें बैठी एक सवारी की मौत हो गयी। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के परिजनों को सूचित कर क्षतिग्रस्त वाहनों को हटवाया। वहीं घटना के बाद मौके पर जाम भी लग गया। कोयला नगर चौकी प्रभारी राष्ट्रदीप सिंह ने बताया कि शुक्रवार सुबह एक कंटेनर प्लास्टिक के पाइप लादकर नौबस्ता से रामादेवी की ओर आ रहा था। तभी कोयला नगर फ्लाई ओवर पर सड़क किनारे खड़े खराब ट्रक में कंटेनर तेज रफ्तार होने के चलते अनियंत्रित होकर घुस गया। जिससे कंटेनर में सवार चालक समेत एक सवारी की मौत हो गयी। वहीं घटना के बाद फ्लाई ओवर पर जाम लग गया और नौबस्ता से रामादेवी आने वाली लेन बाधित हो गयी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शवों को कां...