कानपुर, मई 17 -- बिल्हौर,संवाददाता। कानपुर-अलीगढ़ हाईवे स्थित पूरा के पास शनिवार सुबह पांच बजे एक खड़े ट्रैक्टर-ट्राली में पीछे से आकर ट्रक घुस गया। हादसे में ट्रैक्टर-ट्राली पर बैठे एक युवक की मौत हो गई। ट्रक चालत समेत पांच लोग बुरी तरह से घायल हो गए। मुजफ्फरनगर से एक ट्रैक्टर-ट्राली से हाईवे किनारे लकड़ी काटने वाले लकड़ी लादकर मिर्जापुर जा रहे थे। अचानक बिल्हौर के पूरा के पास हाईवे पर ट्रैक्टर चालक हसरत हाईवे किनारे ट्रैक्टर-ट्राली खड़ी कर शौच के लिए चला गया। कुछ देर में कन्नौज की तरफ से आ रहा एक तेज रफ्तार ट्रक ने ट्रैक्टर-ट्राली में पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में ट्रक चालक मोहाली के कुराली थाना क्षेत्र का कुलदीप सिंह बुरी तरह से घायल हो गया और ट्रैक्टर की ट्राली पर सवार 35 वर्षीय आकिल की फंसकर मौत हो गई। नौशाद,शहजाद, हसन, हसरत निवासी कुल्...