नई दिल्ली, जनवरी 31 -- कानपुर केपनकी में क्रिकेट कोच ने अपनी स्टूडेंट (खिलाड़ी) के साथ रेप की वारदात को अंजाम दिया। आरोपी पिछले तीन महीने से किशोरी को अपनी कॉलोनी में घर ले जाकर कॉफी में नशीला पदार्थ पिलाकर रेप कर रहा था। साथ ही पीड़िता को जान से मारने की धमकी देते हुए जाति सूचक गाली गलौज भी करता था। तंग आकर पीड़िता ने परिजनों को मामले की जानकारी दी। पनकी पुलिस मामले ने आरोपित के खिलाफ पॉक्सो, दुष्कर्म, धमकी देने और एससी-एसटी समेत गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है। पनकी में रहने वाली 12 साल की एक किशोरी क्रिकेट खिलाड़ी है। वह क्रिकेट ट्रेनिंग के लिए एफकेजी ग्राउंड अर्मापुर की न्यू स्टार एकेडमी में जाती थी। जहां उसे क्रिकेट की ट्रेनिंग कोच आवास विकास नंबर-3 निवासी नीरज वर्मा देता था। नीरज पिछले कुछ महीनों से गंगागंज भाग 4 की प्रधानमंत्री...