कानपुर, जुलाई 14 -- कानपुर (बिल्हौर),संवाददाता। शिवराजपुर थाने के पास रविवार देर रात औरया के कांवड़ियों के जत्थे ने जमकर उपद्रव किया। थाने में घुसकर शीशे तोड़ डाले। जिसमें एक कावड़ियां घायल हो गया। कांवड़ियों के सामने इंस्पेक्टर शिवराजपुर बेबस दिखाई पड़े। सावन के पहले सोमवार पर औरया से कांवड़ियों का जत्था शिवराजपुर के खेरेश्वर गंगा घाट पर गंगाजल लेने जा रहा था। रविवार देर रात करीब दो बजे एक कांवड़िया भीड़ में गिर गया। पास में एक होमगार्ड व चौकीदार खड़े थे। कांवड़ियों को होमगार्ड द्वारा लाठी मार देने से साथी अनुज गुर्जर के चोट लग जाने की गलतफहमी हो गई। सभी कावड़िये उग्र हो गए। और शिवराजपुर थाने में जाकर पुलिस पर लाठी चार्ज करने का आरोप लगाकर हंगामा करने लगे। कांवड़िया योगी जी से पुलिस द्वारा लाठी चार्ज करने की शिकायत करने की बात कह रहे थे। अनुज ने थान...