संवाददाता, अक्टूबर 5 -- यूपी के कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में भारत-ए और ऑस्ट्रेलिया-एक के बीच वन डे मुकाबले के दौरान ऑस्ट्रेलिया की टीम के खिलाड़ी की हेनरी थार्नटन की तबीयत बिगड़ गई। पेट में दिक्कत के चलते उन्हें अस्पताल ले जाना पड़ा। इसके बाद खाद्य विभाग की टीम ने होटल पहुंचकर जांच-पड़ताल की। टीम ने खिलाड़ियों को परोसे गए खाने के सैंपल लिए। खाद्य नमूनों को लैब में जांच के लिए भेजा गया है। मिली जानकारी के अनुसार खिलाड़ी हेनरी थार्नटन अब पूरी तरह स्वस्थ हैं। पूरी तरह ठीक होने के संकेत मिलने के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई और अब वे टीम में वापस आ गए हैं। खाद्य विभाग की टीम ने शनिवार को कानपुर के एक होटल में जांच पड़ताल की। टीम ने खिलाड़ियों को परोसे जा रहे अरहर दाल, मटर पनीर, चावल, ग्रिल्ड चिकेन और ड्राई फ्रूट का नमूना जांच के लिए लेकर प...