कानपुर, अक्टूबर 31 -- कानपुर में एंटी करप्शन टीम ने कार्रवाई की है। टीम पुलिस आयुक्त कार्यालय में तैनात लिपिक अपने ही विभाग के एक एसआई से पांच हजार रुपये की घूस लेते रंगे हाथ पकड़ा गया। एंटी करप्सन की टीम ने उसे बजरिया के एक अस्पताल के सामने से गिरफ्तार किया। देर शाम उसे कोतवाली पुलिस को सौंप दिया गया। एसआई ने दो दिन पहले एंटी करप्शन थाने में शिकायत की थी। बता दें एंटी करप्शन थाने के ठीक बगल में ही पुलिस आयुक्त का प्रधान लिपिक कार्यालय है। इसके ठीक आगे पुलिस आयुक्त व अन्य अफसरों के आफिस हैं। पकड़ा गया लिपिक यहीं तैनात है। कल्याणपुर आवास विकास चौकी में तैनात एसआई उदयपाल पांडेय के वेतन में विसंगति थी। इसे लेकर उन्होंने पुलिस आयुक्त प्रधान लिपिक कार्यालय में आवेदन किया। यहां से बात नहीं बनी तो वह हाईकोर्ट चले गए। हाईकोर्ट से उनके पक्ष में आद...