कानपुर, अप्रैल 2 -- कानपुर, मुख्य संवाददाता। उत्तर भारत का पहला भूल-भुलैया मेज पार्क अब कानपुर में विकसित होना शुरू हो गया है। शहर के रूमा स्थित चारागाह की 12.5 एकड़ जमीन पर नगर निगम ने इस पार्क के लिए 1.72 लाख पौधे लगा दिए हैं। इस पार्क में 36 प्रजातियों के पौधे विकसित हो रहे हैं। इसके साथ ही बच्चों के खेलने के लिए एक लैंडस्केप स्थल बनाया जा रहा है। नगर आयुक्त शिव शरणप्पा जीएन ने मंगलवार को इस भुल भुलैया मेज पार्क के स्थल का निरीक्षण किया और मौके पर ही इसकी डिजाइन भी देखी। नगर आयुक्त ने उद्यान अधीक्षक डॉ. वीके सिंह से कहा कि इस पार्क को शहरवासियों के लिए एक फन पार्क के रूप में विकसित किया जाए ताकि परिवार संग लोग यहां का आनंद उठा सकें। इस हिसाब से इसे डिजाइन किया जाए का एक-दूसरे को ढूंढते-ढूंढते हंसी के फव्वारे फूट पड़ें। उन्होंने बताया क...