नई दिल्ली, मई 13 -- उत्तर प्रदेश के कानपुर में ई-रिक्शा चालक का 20 से ज्यादा सवारियों को बैठाकर स्टंट करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। गर्मी में पूरा ई-रिक्शा ठसाठस भरा हुआ था। कुछ इसके अंदर तो कुछ छत और कई लोग आगे-पीछे लटके थे। इतनी सवारियों को बैठाने के बावजूद चालक तेज रफ्तार ई-रिक्शा लहरा रहा था।ई-रिक्शा चालक का 20 से ज्यादा सवारियों की जान खतरे में डाल दी। वीडियो वायरल होने के बाद कानपुर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। हालांकि हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। ई-रिक्शे पर स्टंट का वीडियो जाजमऊ क्षेत्र के हड्डी मिल के पास का बताया जा रहा है। इसमें दिख रहा है कि एक ई-रिक्शा चालक मानक से ज्यादा लोगों को बैठाए है। कुछ लोग छत पर बैठाया है और कुछ सवारियां आगे-पीछे लटकी हुईं दिखाई दे रही हैं। चालक बीच सड़क पर ...