नई दिल्ली, मई 5 -- यूपी के कानपुर में प्रेम नगर के अपार्टमेंट में रविवार को लगी भीषण आग ने हाहाकार मचा दिया। एक के बाद एक चार केमिकल ड्रम फटने के बाद स्थिति भयावह हो गई। इसके साथ ही सिलेंडर और एसी फटने से प्रेम नगर इलाका तेज धमाकों से दहल उठा। आग के तांडव से अपार्टमेंट में चीखने की आवाजें गूंजने लगीं। ऊंची-ऊंची लपटें देख आस-पास के अपार्टमेंट में रह रहे लोग परिवार व बच्चों को लेकर भागने लगे। विस्फोट से अपार्टमेंट की खिड़की और दरवाजे उखड़ गए। आनन-फानन में आसपास की 10 इमारतों को खाली कराया गया। देर रात छह शव अपार्टमेंट से निकाले गए। प्रेम नगर में दानिश के जूता कारखाने में आग भले ही शॉर्ट सर्किट से लगी हो पर यहां रखे केमिकल के ड्रमों ने अग्निकांड को और भयावह बना दिया। केमिकल के ड्रम फटने से रूप और विकराल हो गया। इसी बीच घरों में रखे सिलेंडर औ...