कानपुर, मई 18 -- कानपुर सेंट्रल से चुन्नीगंज के बीच अंडरग्राउंड मेट्रो के साथ दो-दो पावर हाउस की सौगात देने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 मई को कानपुर आ रहे हैं। पीएम मोदी के संभावित कार्यक्रम की जानकारी मिलते ही प्रशासनिक अमला और भाजपा पार्टी के पदाधिकारी व जनप्रतिनिधि एक्टिव हो गए हैं। पीएम का आना लगभग तय माना जा रहा है क्योंकि वे इससे पहले 24 अप्रैल को कानपुर आ रहे थे। मगर, 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद उनका कार्यक्रम स्थगित हो गया था। 24 अप्रैल को स्थगित हुए कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (सीएसए) के मैदान में आना था। जहां जनसभा के दौरान 20656 करोड़ रुपये के बजट की मेट्रो, घाटमपुर व पनकी पावर प्लांट समेत 11 परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करना था। म...