चित्रकूट, नवम्बर 5 -- मानिकपुर-ओहन रेलवे स्टेशन के बीच का मामला इंजन के नीचे गोवंश फंसने से नहीं बन रहा था प्रेशर दूसरा इंजन भेजकर मानिकपुर स्टेशन लाई गई पैसेंजर मानिकपुर, संवाददाता। कानपुर सेंट्रल से मानिकपुर जंक्शन आ रही मेमू पैसेंजर ट्रेन के इंजन से अन्ना गोवंशों का झुंड मानिकपुर-ओहन स्टेशन के बीच टकरा गया। कई गोवंश इंजन के नीचे फंसने से ट्रेन प्रेशर नहीं बना पाई। फलस्वरुप करीब साढ़े तीन घंटे तक ट्रेन मौके पर खड़ी रही। मानिकपुर से दूसरा इंजन भेजकर ट्रेन को लाया गया। रोजाना चलने वाली कानपुर-मानिकपुर मेमू पैसेंजर ट्रेन दोपहर करीब पौने दो बजे मानिकपुर पहुंचती है। बुधवार को ट्रेन निर्धारित समय पर चल रही थी। ओहन स्टेशन निकलने के बाद मानिकपुर के पहले ही दोपहर करीब दो बजे ट्रेन के इंजन से गोवंशों का झुंड टकरा गया। करीब आधा दर्जन गोवंश इंजन के न...