कानपुर, अक्टूबर 10 -- कानपुर, प्रमुख संवाददाता। पं. दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी वर्ष के अवसर पर होने वाली सीनियर पुरुष क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन 13 से 19 अक्तूबर के बीच आजमगढ़ में होगा। इसमें हिस्सा लेने के लिए कानपुर मंडल की क्रिकेट टीम का चयन ग्रीन पार्क स्टेडियम में ट्रायल के आधार पर किया गया। खेल निदेशालय उप्र की ओर से हुए ट्रायल में कोच अमित पाल ने खिलाड़ियों के प्रदर्शन को परखा। उन्होंने बताया कि ट्रायल के आधार पर 16 सदस्यीय टीम का चयन किया गया है। इसमें तनिष्क राठौर को टीम का कप्तान बनाया गया है। टीम में उत्कर्ष तिवारी, रुद्धेश्वर नारायण पाल, दिवांशु पांडेय, वंश निगम, आशीष कुमार, राधेश्याम गुप्ता, पीयूष कुमार, प्रांजल देव, रुद्र वर्मा, यथार्थ यादव, उत्कर्ष सिंह, विकास सिंह, प्रशांत ठाकुर, प्राज्ञांशु त्रिपाठी और श्रेष्ठ प्रताप...