प्रयागराज, अगस्त 11 -- प्रयागराज। बदायूं से रायबरेली तक गंगा के बढ़ते जलस्तर और कानपुर बैराज से प्रतिदिन बढ़ाए जा रहे डिस्चार्ज को लेकर प्रयागराज के कछारी इलाकों में चिंता बरकरार है। कानपुर बैराज से सोमवार सुबह तीन लाख 15 हजार 702 क्यूसेक पानी गंगा में छोड़ा गया। रविवार को बैराज से दो लाख 92 हजार 469 क्यूसेक पानी छोड़ा गया था। हालांकि प्रयागराज में गंगा का जलस्तर घट रहा है, लेकिन बैराज से आ रहे पानी के चलते जलस्तर घटने की रफ्तार बेहद धीमी है। गंगा के घटने की गति धीमी होने का असर फाफामऊ में दिखाई दे रहा है। यहां पिछले 24 घंटे (रविवार सुबह आठ बजे से सोमवार सुबह आठ बजे तक) फाफामऊ में गंगा का जलस्तर 35 सेमी और छतनाग में 80 सेमी कम हुआ। इसी अवधि में नैनी में यमुमा का जलस्तर 91 सेमी कम हुआ। सोमवार सुबह आठ बजे फाफामऊ में गंगा का जलस्तर 81.29 मीट...