लखनऊ, अगस्त 31 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता बसपा सुप्रीमो मायावती ने कानपुर में बुद्ध पार्क में दूसरे धर्म के पूजा स्थल के निर्माण पर आपत्ति जताई है। उन्होंने कहा कि सरकार इसे तत्काल रोके, वरना यहां लोगों के बीच अशांति और घृणा फैल सकती है। उन्होंने कहा है कि संविधान के अनुसार भारत एक धर्मनिरपेक्ष देश है। यहां पर विभिन्न धर्मों व जातियों के लोग रहते हैं। हर धर्म के लोगों के अपने-अपने पूजास्थल हैं, जिसके तहत ही कानपुर नगर में बुद्ध पार्क स्थित है। यह बौद्ध धर्म एवं अंबेडकर अनुयायियों के आस्था का केंद्र है। जानकारी के मुताबिक सरकार इसमें दूसरे धर्म के पूजा स्थल का निर्माण कराना चाहती है, यह कतई उचित नहीं है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...