फतेहपुर, जून 2 -- बहुआ। महानगरों की तर्ज पर दोआबा में भी जाम का झाम आम बात होती जा रही है। आए दिन लगने वाले जाम से जहां वाहनों का चक्का जाम हो जाता है तो वहीं स्कूली वाहन और एम्बुलेंस तक बुरी तरह से प्रभावित हो जाती हैं। शनिवार को बांदा कानपुर मार्ग के ललौली कस्बे में चिल्ला पुल से लेकर बंधवा तक शाम छह बजे से रविवार सुबह नौ बजे तक लंबा जाम लगा रहा। जिससे सड़क के दोनों छोर में कई किमी तक वाहनों कतारें लगी रहीं। सड़कों के गडढ़ों की मरम्मत में जुटे पीडब्ल्यूडी द्वारा खुदाई के बाद जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई। कारणवश प्रमुख मार्ग में छोटे बड़े वाहनों के पहिए रुक गए। सैकड़ों वाहनों की लंबी कतारों के बीच भीषण गर्मी में लोग परेशान हो उठे। जद्दोजहद के बाद दूसरे दिन घंटो वाहनों के पहिए रेंगना शुरु हुए और दोपहर बाद स्थिति सामान्य हो सकी। कानपुर बांदा...