सीवान, नवम्बर 19 -- सीवान, निज प्रतिनिधि। आनन्द विहार से सीवान को आ रही डबल डेकर बस आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर हादसे का शिकार हो गयी। इस घटना में कुल तीन लोगों की मौत हो गयी, जबकि 27 लोग घायल हो गए। मरने वालों में जिले का भी एक युवक शामिल है। मृत युवक मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मीरापुर निवासी शशि कुमार है जबकि घायलों में ओटिया निवासी मुनीब प्रसाद का 36 वर्षीय पुत्र सत्येन्द्र कुमार, रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के कौशर निवासी कमलेश दूबे का 17 वर्षीय पुत्र पवन कुमार, रघुनाथपुर निवासी सालिक राम का 25 वर्षीय पुत्र पवन कुमार व दरौंदा थाना क्षेत्र के बालड़ी निवासी शिव सिंह उर्फ शोखी का 30 वर्षीय पुत्र अजय कुमार बताए जाते हैं। इस घटना की जानकारी मिलने के बाद लोगों में हड़कंप मच गया और दिल्ली की ओर से सीवान आने वाले यात्रियों के परिजन अपनों की सलामती की ज...