कानपुर, अगस्त 24 -- कानपुर सुपर प्रीमियर लीग बिग बैश सीजन-3 वेटरंस कॉर्पोरेट कप का फाइनल मैच रविवार को खेला गया। रोमांचक मुकाबले में जीटीबी लीजेंड्स ने कानपुर पैंथर्स को 16 रन से पराजित कर खिताब जीता। एमसीआई बंथर मैदान पर खेले गए फाइनल मुकाबले में जीटीबी लीजेंड्स की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में सात विकेट पर 189 रन बनाए। टीम की ओर से चेतन ने 66 रन, शेख मोहम्मद ने 32 रन, राजीव भाटिया ने नाबाद 24 रन की पारी खेली। गेंदबाजी में विकास अग्निहोत्री ने चार खिलाड़ियों को अपना शिकार बनाया। पुष्कर को दो सफलता मिली। जवाब में खेलने उतरी कानपुर पैंथर्स की पूरी टीम 19.1 ओवर में 173 रन पर सिमट गई। टीम की ओर से शादाब ने 43 रन, पुष्कर ने 33 रन व तरुण सिंह ने 31 रन बनाए। गेंदबाजी में संतोष गुप्ता व शेख मोहम्मद ने तीन-तीन, दीपक श्रीवास्तव ने दो व...