कानपुर, नवम्बर 23 -- अंतिम दिन पांच पुस्तकों का विमोचन किया गया अगले वर्ष फिर आने का वादा किया प्रकाशकों ने कानपुर, वरिष्ठ संवाददाता। जीआईसी, चुन्नीगंज मैदान में लगे कानपुर पुस्तक मेला में करीब 25 लाख की पुस्तकें बिकीं। 11 दिनों तक चले मेले का रविवार को समापन हो गया। अगले वर्ष फिर मेला लगाए जाने के वादे के साथ सबने विदाई ली। अंतिम दिन पुस्तक प्रेमियों का उत्साह चरम पर रहा। बाल साहित्य और प्रतियोगी परीक्षाओं से जुड़ी पुस्तकों की मांग रही। अंतिम दिन पांच पुस्तकों का विमोचन हुआ। समापन समारोह के दौरान मेला मंच पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रकाशकों और सहयोगियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इनमें राजपाल एंड संस, राजकमल, लोकभारती, प्रकाशन विभाग , संविधान प्रचार समिति, योगोडा सत्संग, दिव्यांश पब्लिकेशन आदि शामिल थे। अंतिम दिन इरा मा...