कानपुर, नवम्बर 17 -- कानपुर। कानपुर पुस्तक मेले में मुस्कुराए कानपुर ने विजन कानपुर 2047 रोल ऑफ सोसाइटी पर परिचर्चा की शुरुआत की। मुख्य वक्ता रिटायर्ड आईपीएस रतन कुमार श्रीवास्तव ने वृहद दृष्टिकोण के साथ कार्य करने पर बल दिया। डॉ सिधांशु राय ने कहा कि सामाजिक संस्थाएं एक साथ कार्य करें तो शहर का स्वरूप बदल सकती हैं। शिक्षाविद दीपिका श्रीवास्तव ने कहा मुस्कुराए कानपुर का उद्देश्य मिशन हैप्पीनेस है। परिवर्तन संस्था के राजेश ग्रोवर ने कहा एक ऐसी संस्था बने जो सर्वांगीण विकास पर कार्य करें। मोटिवेशनल काउंसलर वंदना श्रीवास्तव, राहुल दीक्षित, प्रमोद गुप्ता, दीपिका श्रीवास्तव और राजेश ग्रोवर ने विचार व्यक्त किए। संचालन बिरजू ने किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...