नई दिल्ली, मई 28 -- यूपी के कानपुर में एक अधिवक्ता ने कानपुर पुलिस कमिश्नर पर मानहानि का मुकदमा किया है। सिविल जज सीनियर डिवीजन की कोर्ट में यह वाद विचाराधीन है। मंगलवार को बार अध्यक्ष ने पुलिस कमिश्नर की ओर से कोर्ट में पक्ष रखा। अगली सुनवाई 24 जुलाई को होगी। फर्जी दस्तावेजों से वकालत करने के आरोप के चलते यह वाद दाखिल किया गया था। बार एसोसिएशन के अध्यक्ष इंदीवर वाजपेई ने बताया कि अधिवक्ता आशीष शुक्ला ने मानहानि वाद दाखिल किया था। उन्होंने कहा कि वह समाज में एक अच्छा स्थान रखते हैं। उनके द्वारा फर्जी डिग्री की शिकायत करके उनके सम्मान और प्रतिष्ठा को धूमिल करने का प्रयास किया गया है। अध्यक्ष ने बताया कि इसी आधार पर उन्होंने प्रदेश सरकार द्वारा पुलिस कमिश्नर कानपुर नगर और अधिवक्ता अरिदमन सिंह को पक्षकार बनाते हुए मानहानि का वाद दाखिल किया ह...