कानपुर।आलोक शर्मा, जुलाई 21 -- यूपी में कानपुर कमिश्नरेट में तैनात रहे 161 पुलिसकर्मी 'गुमशुदा' हैं। कोई चंद दिनों तो कोई तीन या छह महीने से गायब है। विभाग लगातार ढूंढ रहा है, उन्हें नोटिस भेज रहा है पर ये हैं कि सामने आते ही नहीं। सभी पुलिसकर्मी छुट्टी लेकर अपने घर गए थे लेकिन इसके बाद वापस ड्यूटी पर नहीं लौटे। थक-हारकर विभाग ने इनकी रिपोर्ट बनाकर मुख्यालय भेज दी है। वैसे तो पुलिस विभाग में जल्दी अवकाश नहीं मिलता है। जब भी पुलिस वाले छुट्टी पर जाते हैं तो उनमें से कई पारिवारिक या अन्य किसी कारण से रुक जाते हैं और समय पर आमद नहीं कराते। ऐसा ही किया है शहर के 161 पुलिसकर्मियों ने। इसमें कानपुर कमिश्नरेट के चारों जोन, पुलिस लाइन, कार्यालय और यातायात विभाग में तैनात पुलिस कर्मी शामिल हैं। विभागीय सूत्र बताते हैं कि जो पुलिसकर्मी लंबे समय तक ...