कन्नौज, जनवरी 15 -- सिकंदरपुर, संवाददाता। कस्बे के भारतीय शिक्षा सदन इंटर कॉलेज मैदान पर चल रहे टी-20 अंतर्जनपदीय क्रिकेट टूर्नामेंट में कानपुर की टीम ने रोमांचक मुकाबले में मैनपुरी को एक विकेट से हराकर सेमीफाइनल में अपना स्थान पक्का कर लिया। टूर्नामेंट में गुरुवार को सीजी स्पोर्ट्स मैनपुरी और चंद्रा अकाडमी कानपुर के बीच रोमांचक मुकाबला हुआ। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मैनपुरी टीम 17 ओवर में ऑलआउट होकर 110 रन ही बना सकी। पारस ने 38 और नितिन ने 27 रनों का योगदान दिया। कानपुर के गेंदबाज दीपक ने 4 और सुमित ने 1 विकेट चटकाए। जवाब में खेलने उतरी कानपुर की शुरुआत बेहद खराब रही और टीम 42 रन पर 7 विकेट गंवा बैठी, लेकिन सुमित पाल ने धैर्यपूर्ण बल्लेबाजी करते हुए 25 रन बनाए और विकास के 33 रनों के साथ मिलकर टीम को 18 ओवर में एक विकेट से जीत द...