नई दिल्ली, अक्टूबर 9 -- यूपी के कानपुर में धमाके का सच सामने आया है। कानपुर पुलिस ने बताया कि मूलगंज के मिश्री बाजार में आतंकी घटना का कोई लिंक नहीं है। आतंकी घटना का उन्होंने खंडन कर दिया है। कानपुर मूलगंज के बिसातखाना में हुए धमाके मामले में ऐक्शन लिया है। ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर कानून-व्यवस्था आशुतोष कुमार ने बताया कि जहां धमाका हुआ, वहां कई दुकानों में तैयार पटाखे और पटाखे बनाने का बारूद भारी मात्रा में था। एक सीसीटीवी फुटेज भी मिला, जिसमें दुकान में रखे एक ढेर में हुआ विस्फोट दिखा है। वहीं पुलिस कमिश्नर ने अवैध पटाखों के जखीरे को रोकने में नाकामयाब रहे एसएचओ, चौकी इंचार्ज समेट छह पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है। एसीपी भी हटाए गए। जांच के बाद स्कूटियां और घायल लोग इसकी चपेट में आ गए। दुकानों की तलाशी में भारी मात्रा में पटाखे और बार...