कानपुर, नवम्बर 21 -- अवैध पार्किंग की वजह से होने वाले हादसों पर नियंत्रण के लिए अब पुलिस ने सख़्ती करने का फैसला किया है। इसी क्रम में हाईवे व सड़क किनारे स्थित होटल ढाबों के पास होने वाली अवैध पार्किंग पर नियंत्रण के लिए जहां संचालकों को नोटिस जारी किए जा रहे हैं। वहीं चेकिंग में ऐसे वाहनों को सीज करने का भी निर्देश थाना प्रभारियों को दिया गया है। सीज वाहनों को खड़ा करने के लिए बिहारघाट व कुंभी के पास डंप यार्ड बनाने के लिए जगह चिन्हित की गई है । जिले में कानपुर-औरैया व बारा-कालपी हाईवे के अलावा घाटमपुर-सिकंदरा मुलगरोड पर भारी संख्या में वाहनों खासकर ट्रकों का रात दिन आवागमन रहता है। दोनों हाईवे व मुगलरोड किनारे स्थित होटल ढाबों के सामने वाहनों की अवैध पार्किंग किए जाने से अक्सर दुर्घटनाएं होती हैं। इसके बाद भी अवैध पार्किंग पर नियंत्रण नह...