कानपुर, मई 6 -- कानपुर देहात, संवाददाता। अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र में बारा जोड़ के पास हाईवे पार कर रहे तीन दोस्तों को अज्ञात वाहन ने रौंद दिया। सोमवार रात को हुए हादसे में तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। सभी शहजादपुर गांव के रहने वाले थे। सदर कोतवाली के शहजादपुर गांव निवासी 35 साल का शिवा और 40 साल का उत्तम कठेरिया जैनपुर की एक लेदर फैक्ट्री में काम करते थे। सोमवार शाम फैक्ट्री की छुट्टी होने के बाद इनको गांव का ही दोस्त ट्रक चालक जय सिंह उर्फ गब्बर (35) मिल गया। देर रात तीनों बारा जोड़ से गांव की ओर पैदल जा रहे थे। पुलिस के मुताबिक एक पेट्रोल पंप के पास हाईवे पार करने के दौरान कोई तेज रफ्तार वाहन तीनों को रौंदते हुए निकल गया। पुलिस तीनों को लेकर जिला अस्पताल पहुंची, लेकिन इनकी मौत हो चुकी थी। तलाशी के दौरान जय सिंह की जेब से आधार कार्ड मिलन...