कानपुर, नवम्बर 10 -- बिल्डिंग मटेरियल के विक्रेता मुगल रोड के फुटपाथ पर गिट्टी व रेत जमा करने में जरा भी हिचकते नहीं हैं। मूसानगर मुगल रोड मुक्ता देवी गेट के पास सड़क किनारे रेत और गिट्टी के ढेर से वाहनों की आवाजाही प्रभावित होती है। दुकानदारों की मनमानी से वाहन चालकों के अलावा पैदल राहगीरो को भी परेशानी होती है। बिल्डिंग मेटेरियल विक्रेता सड़क पर निर्माण सामग्री को रखकर बेचते हैं। सड़क पर पड़ी रेत, गिट्टी आदि के कारण बाइक फिसलने से लोगों के घायल होने की घटनाये आम हो गई हैं। इससे न केवल राहगीरों और वाहन चालकों को निकलने में दिक्कत होती है, बल्कि दुपहिया वाहन सवार लोग दुर्घटना के भी शिकार बन जाते हैं। निर्माण सामग्री देख बाहर सवार सड़क पर चलते हुए रास्ता बदल लेते है। इससे पीछे और आगे से आ रहे वाहनो को समस्या होती है। नगर पंचायत प्रशासन की ओर से...