कानपुर, मई 27 -- कानपुर देहात। अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के नसरतपुर गांव के पास सड़क किनारे मंगलवार सुबह एक युवक का शव पड़ा मिला। उसके शरीर पर चोटों के निशान मिले हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस की छानबीन में उसके पास से पहचान का कोई अभिलेख नहीं मिला। इससे उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी। इस पर पुलिस ने अज्ञात में पंचनामा कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के नसरतपुर गांव के सामने सड़क किनारे खुमानपुरवा मोड के पास मंगलवुार को एक युवक का शव पड़ा मिला। उसके शरीर पर चोटों के निशान पाए गए। जानकारी होते ही वहां लोगों की भीड़ जुट गई। सूचना पर अकबरपुर कोतवाल सतीश कुमार सिंह व बारा चौकी प्रभारी संजय वर्मा मौके पर पहुंचे तथा शव कब्जे में लेकर छानबीन शुरू की। तलाशी में उसके पास से पहचान का कोई अभिलेख आदि नहीं मिला। इससे प्रयास के बाद भी उसकी श...