कानपुर, अक्टूबर 14 -- रसूलाबाद। रसूलाबाद में शादी की रस्म में शामिल होकर मसवानपुर कानपुर से दोस्त संग लौट रहे युवक की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। दोस्त की सूचना पर पहुंचे परिजनों को सोमवार की तड़के कानपुर बेला मार्ग पर पहाड़ीपुर के पास सड़क किनारे पानी भरे गड्ढे में युवक का शव पड़ा मिला। जीवित होने की संभावना पर उसको सीएचसी ले गए, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। मसवानपुर कानपुर का 25 वर्षीय दीपू शर्मा पुत्र शिव कुमार रविवार दोपहर में अशोक वाटिका मसवानपुर कानपुर के रहने वाले अपने दोस्त विकास के साथ रसूलाबाद में एक शादी की रस्म में शामिल होने जाने की कहकर निकला था। इसके बाद उसकी संदिग्ध हालात में मौत हो गई। मध्यरात्रि में विकास ने उसके परिजनों को रसूलबाद शिवली के बीच दुर्घटना होने की बात बताई। रात में ही शिवली पहुंचे परिजनों ने दीपू ...