कानपुर, अक्टूबर 14 -- पुखरायां। कस्बे के बस स्टैंड प्रांगण में स्वदेशी मेला में जागरण पार्टी के कलाकारों ने भक्तिमय गीतों के गाने से सभी भक्तो का मनमोह लिया। बस स्टैंड के प्रांगण में यूपी ट्रेड शो स्वदेशी मेला में सोमवार शाम को विजय शुक्ला एंव म्यूजिकल ग्रुप जागरण पार्टी के गायक अभिजीत बृजवासी के गणेश वंदना करने के उपरान्त भोलेनाथ के भजन में कहा कि, सर्पों की माला पर मेरा शंकर बड़ा भोला भाला, बम भोला, बम भोला भजन किया। वहीं पर गायिका स्नेहा ने भजन में कहा कि राधे राधे बोल श्याम आयेंगे वृन्दावन कहां दूर बरसाना कहां दूर सब तेरी नजर का कसूर है। आदि भजन सुनकर वहां मेले में मौजूद लोग मंत्रमुग्ध हो गए। वहीं पर यूपी ट्रेड शो में स्वदेशी महिला आयोग की उपाध्यक्ष चारू चौधरी ने मेले में घूमकर लोगों से बात की और स्वदेशी अपनाने के लिए लोगों को प्रेरित ...