कानपुर, सितम्बर 7 -- कानपुर देहात। झांसी-कानपुर रेल मार्ग पर पामा स्टेशन के पास शनिवार रात में लखनऊ की ओर जाने वाली साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन से गिरकर बाराबंकी का एक युवक गंभीररूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंचे पुलिस कर्मियों ने एंबुलेंस से उसको उपचार के लिए सीएचसी गजनेर भेजा। वहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसको जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। ग्राम डुरारी थाना सफदरगंज जिला बाराबंकी निवासी तीस वर्षीय सुनील कुमार पुत्र हरिशंकर शनिवार को साबरमती एक्सप्रेस से गुजरात से अपने घर वापस जा रहा था। ट्रेन की खिड़की पर खड़े होकर सफर करते समय वह पामा स्टेशन के पास करसा गेट के पास खंभा नंबर 4289 के सामने अचानक झटका लगने से ट्रेन से नीचे गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। गेट मैन ज्ञानेश ने इसकी सूचना स्टेशन मास्टर पामा को दी। वहां से भेजे गए मेमो पर पहुंचे प...