कानपुर, नवम्बर 10 -- थाना क्षेत्र के ठकुरन गढ़ेवा गांव के रहने वाले एक युवक से साइबर ठग ने अपने आप को साइबर क्राइम ब्रांच अधिकारी बता कर धमका कर आठ हजार रुपये ठग लिए जब पीड़ित को अपने साथ हुई ठगी का एहसाह हुआ तो उसने थाने में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है। रूरा थाना क्षेत्र के ठकुरन गढ़ेवा गांव के रहने वाला कौशल एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करते हैं। बीते शनिवार की शाम करीब छह बजे कौशल के पास एक अनजान नंबर से कॉल आई और अपने आप को साइबर क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताया। युवक से कहा कि तुम्हारे ऊपर साइबर क्राइम का केस है। तुमने अपने मोबाइल में गलत वेबसाइट का प्रयोग किया है। इस पर पीड़ित ने इस बात का विरोध किया तो उक्त युवक ने पीड़ित को वीडियो कॉल की जिसमें उक्त ठग वर्दी में दिखाई दिया तो पीड़ित सहम गया। इस पर ठग के द्वारा केस को रफा-दफा करने के ...