कानपुर, अक्टूबर 14 -- कानपुर देहात। जिले में जहरीले कीड़े लोगों के लिए काल बने हैं। इनके काटने से लोगों की लगातार मौतें हो रही हैं। रविवार रात में भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के हीरापुर गांव के एक ईंट भट्ठे पर काम करने वाले छत्तीसगढ़ के एक श्रमिक की चार साल की बच्ची की सर्पदंश से हालत बिगड़ गई।परिजन उसको पुखरायां सीएचसी ले गए। वहां से उसको मेडिकल कालेज अकबरपुर लाया गया। यहां मौजूद डॉक्टर ने उसको मृत घोषित कर दिया । जनपद में तीन माह में सर्पदंश से गंभीर 20 लोगों की अब तक मौतें हो चुकी हैं। रविवार रात में भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के हीरापुर गांव के ईंट-भट्ठे पर काम करने वाले सिमरिया छत्तीसगढ़ निवासी सुनील यादव की चार साल की पुत्री सीमा की सर्पदंश से हालत बिगड़ गई। परिजन उसे सीएचसी पुखराया ले गए। वहां से प्राथमिक इलाज के बाद बच्ची को मेडिकल कालेज अक...