कानपुर, अक्टूबर 14 -- रसूलाबाद। यूरिया की किल्लत से जूझ चुके किसान अब डीएपी के लिए भटक रहे हैं। आलू और लाही की बुवाई के लिए खाद लेने के लिए समिति के चक्कर किसान लगा रहे हैं। लेकिन उन्हें कोई आश्वासन नहीं मिल पा रहा है। पिछले दिनों यूरिया खाद के लिए किसान दिनभर लाइन में लगकर जूझते रहे थे। किसी तरह खरीफ की फसल तैयार करने के बाद अब आलू व लाही की बुवाई का काम चल रहा है। रसूलाबाद सहकारी समिति पर पिछले दो माह से डीएपी खाद उपलब्ध नहीं है। सोमवार को करियाबर गांव से आए किसान राधेश्याम, सियाराम, रामपाल, अवधेश कुमार आदि किसान समिति पर डीएपी खाद लेने पहुंचे थे। लेकिन सचिव धीरेन्द्र श्रीवास्तव ने खाद न होने की बात कही। सचिव ने बताया कि एनपीके खाद इस समय उपलब्ध है। लेकिन किसान डीएपी की मांग कर रहे हैं। किसानों ने कहा कि समिति पर आए दिन चक्कर लगाने के ब...