कानपुर, नवम्बर 20 -- भटौली गांव में चल रही श्रीमद भागवत कथा का गुरुवार को समापन हो गया। कथा व्यास ने कथा में सुदामा और कृष्ण की मित्रता का वर्णन किया। आयोजित श्री भागवत महापुराण कथा में समापन दिवस पर कथा व्यास हरिनारायण महाराज ने गुरुवार को कथा के समापन दिवस पर श्रीकृष्ण-सुदामा की मित्रता का विस्तार से वर्णन किया। उन्होंने कहाकि भगवान श्रीकृष्ण ने अपने बचपन के मित्र सुदामा की गरीबी को देखकर रोते हुए अपने राज सिंहासन पर बैठाया और उन्हें उलाहना दिया कि जब गरीबी में रह रहे थे तो अपने मित्र के पास तो आ सकते थे। लेकिन सुदामा ने मित्रता को सर्वोपरि मानते हुए श्रीकृष्ण से कुछ नहीं मांगा। कथा का सार है कि मित्रता में गरीबी और अमीरी नहीं देखनी चाहिए। सुदामा ने गरीबी में जीवन यापन किया, लेकिन अपने मित्र कृष्ण से मदद को नहीं कहा। अर्थात हमें सुदामा ...