कानपुर, जुलाई 7 -- कानपुर देहात। सिकंदरा थाना क्षेत्र के रसधान के पास औरैया कानपुर हाईवे पर रविवार देर रात हुई मार्ग दुर्घटना में बाइक सवार देवर भाभी गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उनके परिजनों को सूचना देकर दोनों को मेडिकल कालेज अकबरपुर भेजा। यहां इमरजेंसी ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर ने युवक को मृत घोषित करने के साथ गंभीर रूप से घायल भाभी को कानपुर रेफर कर दिया। औरैया जिले के ग्राम अंडागारा अघारा थाना दिबियापुर निवासी बीस वर्षीय ऋषभ पुत्र आनंद बाबू भाभी लाली पत्नी अनुज के साथ बाइक से कानपुर जा रहा था। सिकंदरा थाना क्षेत्र के रसधान के पास तेज रफ्तार अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार देवर भाभी गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उनके परिजनों को जानकारी देकर दोनों घायलों को मेडिकल कालेज अकबरपुर भेजा। यहां इमरजेंस...