कानपुर, जनवरी 7 -- कानपुर देहात,संवाददाता। अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के खलीलपुर गांव के सामने झांसी- कानपुर हाई- वे पर तेज रफ्तार वाहन की टक्कर से बाइक सवार घाटमपुर के दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को गंभीर हालत में मेडिकल कालेज अकबरपुर भेजा। वहां मौजूद डॉक्टर ने जांच के बाद दोनों को मृत घोषित कर दिया । ग्राम अस्वागपुर थाना घाटमपुर कानपुर नगर के रहने वाले बाइक सवार पच्चीस वर्षीय ध्रुव सिंह पुत्र सूरजभान सिंह व चौबीस वर्षीय अंकित पुत्र जयसिंह बारा से घाटमपुर की ओर जा रहे थे। रात करीब एक बजे झांसी- कानपुर हाईवे पर अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के खलीलपुर गांव के पास टेस्टी डेयरी के सामने तेज रफ्तार वाहन की टक्कर लगने से बाइक सवार दोनों युवक उछलकर हाई - वे पर जा गिरे। इससे बाइक सवार दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो ग...