कानपुर, मई 31 -- कानपुर देहात। रेवना थाना क्षेत्र के गिरसी गांव के रहने वाले एक बुजुर्ग ने जहरीला पदार्थ खा लिया। परिजन उनको गंभीर हालत में मेडिकल कालेज अकबरपुर लाए। यहां इमरजेंसी ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। कानपुर नगर के गिरसी के रहने वाले पैसठ साल के हनुमंत सिंह शराब पीने के आदी थे। इससे उनका अक्सर विवाद होता रहता था। शुक्रवार देर रात उन्होंने नशे कि हालत में जहरीला पदार्थ खा लिया। हालत बिगड़ने पर परिजनों को इसकी जानकारी हुई, इसपर उनको पुत्र विजय प्रताप मेडिकल कालेज अकबरपुर लाए। यहां ड्यूटी पर मौजूद डॉ. निशांत पाठक ने जांच के बाद उनको मृत घोषित कर दिया। इसके बाद डॉक्टर ने शव को मर्च्युरी में रखवाने के साथ पुलिस को मेमो भेजकर सूचना दी। उनकी जांच करने वाले डॉक्टर ने बताया कि परिजन बुजुर्ग को मृत अवस्था में ही य...