कानपुर, अगस्त 23 -- कानपुर देहात। विकास नगर मूसानगर की रहने वाली एक विवाहिता का शव शनिवार को उसके घर के अंदर कमरे में फांसी पर लटका मिला। जानकारी होते ही ससुरालीजन मौके से फरार हो गए। मोहल्ले के लोगों से मिली जानकारी पर वहां पहुंचे मायके वालों ने सुसरालीजनों पर अतिरिक्त दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर हत्या कर शव फांसी पर लटकाने का आरोप लगा पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने पूछताछ व छानबीन करने व फोरेंसिक टीम के साक्ष्य संकलन के बाद शव पोस्टमार्टम को भेजा। मूसानगर कस्बे के विकास नगर मोहल्ले के रहने वाले नितेश यादव प्राइवेट स्कूल में शिक्षक हैं। उसकी शादी 20 अप्रैल 2025 को कहिजरा थाना अमौली जिला फतेहपुर की रहने वाली बाइस साल की अंशुमा देवी के साथ हुई थी। शुक्रवार रात में अंशुमा की संदिग्ध हालात में फांसी लगने से मौत हो गई। शनिवार स...