कानपुर, अगस्त 19 -- कानपुर देहात, संवाददाता। कचनार बगिया गांव के लोडर चालक ने गृह कलह के चलते सोमवार रात में घर के बाहर खडे लोडर में फांसी लगा ली। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने परिजनों से पूछताछ व छानबीन करने के बाद शव पोस्टमार्टम को भेजा है। कचनार बगिया गांव का पंकज पुत्र दीपचंद्र लोडर चलाता था। नशे का आदी होने के कारण उसका अक्सर विवाद होता रहता था। सोमवार रात में उसने घर के बाहर खड़े लोडर के पिछले हिस्से में लगे एंगल में अगौछे से फांसी लगाकर जान दे दी। पति की मौत से उसकी पत्नी पूनम बदहवास हो गई। सूचना पर अकबरपुर कोतवाली से एसआई हाशिक अली गांव पहुंचे तथा छानबीन करने के साथ परिजनों से पूछताछ की। फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य संकलन के बाद पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा। अकबरपुर कोतवाल सतीश कुमार सिंह ने बताया कि प्राथम...