कानपुर, नवम्बर 14 -- कानपुर देहात, संवाददाता। डेरापुर थाना क्षेत्र के जिगनिश गांव में आपसी विवाद में एक युवक की उसके पिता ने लाइसेंसी बंदूक से गोली मारकर हत्या कर दी। घटना के बाद उसके घर में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंचे अफसरों ने परिजनों से पूछताछ की। जबकि फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य संकलित किए। पुलिस ने पिता को बंदूक सहित हिरासत में लेकर छानबीन शुरू की है। जिगनिश गांव के रहने वाले दुर्गा प्रसाद दीक्षित का पिछले कुछ दिनों से अपने चौबीस वर्षीय बेटे आयुष से अक्सर विवाद होता रहता था। गुरुवार रात में किसी बात को लेकर दोनों के बीच खासा विवाद हो गया। इससे गुस्साए दुर्गा प्रसाद ने अपनी लाइसेंसी एसबीबीएल गन से आयुष को गोली मार दी। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गईं। एकलौते बेटे की मौत से उसकी मां आशा देवी बदहवास हो गईं। फायर की आवाज सुनते ...