कानपुर, नवम्बर 7 -- कानपुर देहात। झांसी-कानपुर रेल मार्ग पर पुखरायां स्टेशन के पास गुरुवार देर रात मूसानगर थाना क्षेत्र के अमिलिहा गांव के रहने वाले युवक का रक्तरंजित शव अप रेल ट्रैक पर पड़ा मिला। स्टेशन से भेजी गई सूचना पर पहुंचे चौकी प्रभारी जीआरपी ने शव कब्जे में लेकर छानबीन की। मौके पर पहुंचे परिजनों के शिनाख्त करने के बाद पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। अमिलिहा गांवका रहने वाला 22 वर्षीय उपेंद्र कुमार पुत्र नरेंद्र सिंह गुरुवार सुबह घर से कुछ सामान लेने कानपुर जाने की बात कहकर निकला था। देर रात उसका शव पुखरायां स्टेशन के स्टार्टर सिग्नल व गेट संख्या 205 के बीच अप रेल ट्रैक पर पड़ा मिला। वहां से निकले ट्रैक मैन ने शव पड़े होने की सूचना स्टेशन मास्टर पुखरायां को दी। रेलवे स्टेशन से भेजे गए मेमो पर जीआरपी चौकी प्रभारी पुखरायां रवि ...