कानपुर, सितम्बर 29 -- कानपुर देहात, संवाददाता। झींझक के जूनियर हाईस्कूल मैदान में चल रही रामलीला के मंच पर शनिवार रात को नर्तिकाओं ने अश्लील नृत्य हुआ। इस कार्यक्रम का वीडियो रविवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इसके बाद व्यवस्थापक ने अज्ञात में रिपोर्ट दर्ज कराई है। हालांकि आपका अपना अखबार 'हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। वीडियो वायरल होने के बाद वरिष्ठ अफसरों के निर्देश पर हरकत में आई मंगलपुर पुलिस ने घटना की छानबीन की। इस बीच मामला बिगड़ते देख रामलीला समिति के व्यवस्थापक हरी शंकर तिवारी ने रविवार दोपहर को तहरीर देकर कुछ अज्ञात अराजकतत्वों पर नर्तिकाओं से अश्लील नृत्य कराने का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज करा दी। मंगलपुर इंस्पेक्टर महेश कुमार ने बताया कि व्यवस्थापक की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।...