कानपुर, अक्टूबर 21 -- कानपुर देहात। गजनेर थाना क्षेत्र के शेरपुर तरौंदा गांव स्थित ननिहाल में निवास कर रहे युवक की सोमवार देर रात गोली मारकर हत्या कर दी गई। मंगलवार सुबह शेरपुर तरौंदा गांव के बाहर नंगापुर गांव के मोड़ के पास सड़क किनारे उसका रक्त रंजित शव पड़ा मिला। इससे कोहराम मच गया। सूचना पर कई थानों की फोर्स के साथ मौके पर पहुंची एसपी ने घटना की छानबीन की। फॉरेसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य संकलित किए। इसके बाद पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजा। मूलरूप से ग्राम न्यूरी थाना बिधनू कानपुर नगर निवासी 24 वर्षीय गौरव अवस्थी पुत्र अरविन्द कुमार बचपन से ही शेरपुर तरौंदा गांव में नाना शिवनारायण उर्फ छुन्नू तिवारी के यहां रह रहा था। वह रनियां स्थित एक शराब फैक्ट्री में सुपरवाइजर था। सोमवार रात में ररुआ गांव में दोस्त बउआ सिंह के यहां गया था। वहां से...