कानपुर, नवम्बर 6 -- यातायात माह में भी ट्रैफिक अराजकता पर नियंत्रण नहीं लग पा रहा है। जागरूकता अभियान व सघन चेकिंग के साथ कार्रवाई किए जाने के बाद भी वाहन चालकों पर कोई असर नहीं हो रहा है। नियमों का पालन कराने वाले जिम्मेदारों की अनदेखी से सवारी वाहन चालक पूरे दिन ठसक के साथ सड़क घेरे रहते है। वहीं रनिया में विपरीत दिशा से सवारियों की जगह भाढ़ा लोडकर निकलने वाले ई-रिक्शा भी हादसों को दावत दे रहे हैं। सरवनखेड़ा, गजनेर, नबीपुर, रनियां व रायपुर में ऑटो व ई-रिक्शा चालकों की मनमानी सुगम यातायात में बाधक बनती है। सड़कों पर आड़े-तिरछे खड़े होने वाले ऑटो की वजह से जगह-जगह जाम के हालात से लोगों को जूझना पड़ता रहा है। वहीं नशे में चालकों के फर्राटा भरने, ओवरलोडिग, ट्रैक्टर व ऑटो की स्टेयरिंग थामे नाबालिग तथा जुगाड़ वाहन भी यातायात माह का मजाक उड़ा रहे हैं। ...