कानपुर, सितम्बर 26 -- कानपुर देहात, संवाददाता। शिवली कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की दलित किशोरी के साथ गैंगरेप व हत्या के आरोप में हिरासत में लिए गए आरोपित ने पूछताछ में अपना जुर्म स्वीकार कर लिया। इसके बाद किशोरी का लापता मोबाइल बरामद करने गई पुलिस पर आरोपित ने झाडियों में छिपाकर रखे गए तमंचे से फायर कर भागने का प्रयास किया। जवाबी कार्रवाई में आरोपित पैर में गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस ने उसके कब्जे से मृतक किशोरी का मोबाइल, एक तमंचा, एक कारतूस, एक खोखा बरामद कर घायल को उपचार के लिए भेजा है। शिवली कोतवाली क्षेत्र के एक गांव से किसी का फोन आने के बाद बुधवार शाम को घर से निकली एक दलित किशोरी की गैगरेप के बाद हत्या कर दी गई थी। गुरूवार को उसका शव गांव से कुछ दूर स्थित एक बाग़ पड़ा मिला था, जबकि उसका मोबाइल बरामद नहीं हुआ था।घटना की सूचना प...