कानपुर, सितम्बर 4 -- कानपुर देहात, संवाददाता। गजनेर थाना क्षेत्र के गोगूमऊ व लोहारी के बीच सराय मोड़ के पास बुधवार रात में हुई मुठभेड़ में पुलिस ने गोली लगने से घायल अपहरण के प्रयास के दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। इनके कब्जे से पुलिस ने एक बाइक दो तमंचा, तीन खोखाbव चार जिन्दा कारतूस, दो मोबाइल बरामद कर लिए। घायलों को अस्पताल भेजकर पुलिस छानबीन कर रही है। गजनेर थाना क्षेत्र के लोहारी व सिकंदरपुर के बीच 30 अगस्त को कार सवार तीन युवकों ने बखरिया गांव के स्कूटी सवार सूबेदार व उनकी पत्नी रेखा के अपहरण का प्रयास किया था। मामले में मुकदमा दर्ज कर पुलिस कार सवारों की तलाश में जुटी थी। बुधवार देररात इंस्पेक्टर गजनेर ज़नार्दन प्रताप सिंह सह कर्मियों के साथ गश्त पर निकले थे, रात में मुखबिर से बाइक से अपहरण के प्रयास के दो आरोपितों के मनेथू, लोहारी...