कानपुर, नवम्बर 20 -- मूसानगर की मुगल रोड पर स्थित एक पट्रोल पंप के पास बिजली का पोल रोड की तरफ झुकने से अनहोनी की आशंका सताने लगी है। इसके बाद भी जिम्मेदारों की निगाह अभी तक उस बिजली के पोल तक नहीं पहुंच सकी है। हरारा गांव के पास मुगल रोड पर लगा एक बिजली का पोल सड़क की छोर पर आधे से ज्यादा झुक गया है। अगर वहां से कोई ओवरलोड वाहन निकले और खंभे को न देख पाए तो निश्चित ही वह बिजली के पोल से टकरा सकता है। बिजली के पोल पर बिजली के तार खिंचे होने के कारण वह गिरा नहीं है। अधर पर लटका आने-जाने वाले वाहनों के लिए काल का कारक बन सकता है। उसके बाद भी जिम्मेदारों की निगाह नहीं पड़ रही है। जबकि झुका पोल किसी बड़ी अनहोनी को जन्म देता प्रतीत हो रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...